62. जब समुद्र ने, गुरूजी के चरण छूकर उनको प्रणाम किया।

बहुत से बच्चे, जिनमें इन्द्रा, बिन्दु, परवानु की इला गुप्ता, रेनु, बब्बा, छुटकी, पप्पू, इन्दु, रूबी, राहुल तथा और भी बहुत से बच्चों को अपने साथ लेकर गुरुजी मद्रास गये।…

61. जब गायत्री श्रीवास्तव ने गुरुजी के दर्शन करने की जिद्द की।

श्रीवास्तव जी, गुरूजी के शिष्य हैं और ‘लखनऊ’ में सेवा करते हैं। निजी जीवन में उनका प्रकाशन का कारोबार है और वह वहाँ से ‘उत्थान की दिशा’ नामक एक आध्यात्मिक…

60. जब गुरुजी ने पंडित रामकुमार की भाँजी, कृष्णा को ठीक किया।

कृष्णा नामक नवयुवती, पंडित रामकुमार की भांजी को बार-बार दौरे पड़ते थे। दौरों के दौरान वह अक्रामक (Violent Behaviour) हो जाती थी। उसका परिवार उसके इस व्यवहार से बहुत परेशान…

59. जब कैशियर ने, गुरूजी के टूअर बिल के भुगतान करने से, मना कर दिया।

शुरु-शुरु के दिनों में लोग इन्हें, गुरुजी की तरह नहीं जानते थे। वे भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर में एक भू-वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थे। गुरुजी अपने दफ़्तर…

58. जब गुरूजी अपने शिष्यों के साथ हरिद्वार गये और थोड़ी सी चपातियों से वहाँ उपस्थित सभी लोगों को रात्रि का भोजन कराया।

एक बार गुरुजी, अपने शिष्यों के साथ हरिद्वार गये और उनके साथ उनके अन्य शिष्यों के अलावा, जालन्धर वाले मामाजी और नदौन के संतोष भी थे। एक रात वहाँ पर…

57. जब अमेरिका की एक सिंक फैक्ट्री वालों ने मुझे अपनी फैक्ट्री देखने की इजाजत नहीं दी।

एक बार मुझे व्यापार प्रदर्शनी (Trade Exhibition) में भाग लेने के लिए, शिकागो (अमेरिका) जाना पड़ा। मैंने सोचा कि कितना अच्छा हो यदि गुरूजी भी अमेरिका चलें और मेरी व्यवसायिक…

56. गुरुजी, मेरी पत्नी गुलशन के लिये वास्तव में त्रिकालदर्शी भगवान थे

मेरी पत्नी गुलशन, चाँदनी चौक बाज़ार घर के लिये कुछ खरीदारी करने गई। खरीदारी करते समय उसने वहाँ कुछ लुंगियाँ देखीं और उसमें से दो लुंगियाँ गुरुजी के लिये खरीद…

55. जब गुरुजी ने बिगड़े हुए इंजन वाली, जोंगा जीप चलाई।

सुरेन्द्र तनेजा, गुरुजी के मुख्य शिष्यों में से एक हैं जो कर्मयोगी है और अपने स्टोन क्रशर उघोग में कार्यरत हैं जब कभी उनके स्टोन क्रशर में कोई बाधा आती…

54. जब एक महिला जो जोड़ो के दर्द से परेशान थी उसे उसके चार बेटे कंधों पर उठाकर, गुरुजी के पास लाये।

एक बार गुड़गाँव स्थान पर एक महिला को उसके चार बेटे अपने कंधों पर उठा कर लाये। वह बहुत बीमार थी। अगर उसको एक भी झटका लग जाता तो वह…

53. जब बेलीराम तक्खी की बेटी की शादी 16 तारीख को हो गई।

बेलीराम तक्खी, गुरुजी के एक शिष्य थे। वे अपनी बड़ी लड़की की शादी के लिए बहुत परेशान थे तथा अब उन्होंने अपना धैर्य भी खो दिया था। उनकी लड़की अपने…