जेवरों का व्यापारी गोपाल किसी दूसरे शहर में नुमाईश के अभिप्राय से न्यूयार्क से रवाना हुआ। नुमाईश हेतु बहुत सारे जेवर एक बड़े से कंधे वाले बैग में भर कर हवाई जहाज़ की लग्गेज केबिन में रख कर निश्चित हो गया। दूसरे शहर में जहाज़ पहुंचा और गोपाल ने उठ कर अपना बैग लिया और बाहर के लिए रवाना हुआ। अचानक उसे लगा कि बैग का वज़न कुछ कम है, उसने रुक कर बैग को खोला और स्तब्ध रह गया। ये बैग उसका नहीं था… सोचने लगा कि शायद किसी और के साथ बदल गया है।
परेशान होकर जहाज़ से बाहर की ओर भागा और दूसरे यात्रियों के हाथों में बैग देखने लगा। मगर कोई लाभ नहीं। बैग का कोई पता नहीं चला। बांवरा सा, खड़ा का खड़ा रह गया। …लाखों के जेवर खो गए।
…अब क्या करूं…?
…कुछ समझ नहीं आया तो गुरुजी का ध्यान किया और दत्त-चित्त होकर पुकार की, “रक्षा करो गुरुदेव” दूसरे हाथ से कड़े को पकड़कर अपने माथे से छुआ। आँखें बन्द की और रोते-रोते प्रार्थना करने लगा, “…ओ दाता, …हे मेरे गुरुदेव, मेरा बैग किसी और के साथ बदल गया है, …कृपा करें, …मेरा बैग दिला दीजिए।”
….और अचानक आँखें खोली तो सामने देखा, सामने ही किसी के कंधे पर ठीक वैसा ही बैग है। वह भागा और उसके सामने खड़ा होकर कहने लगा, श्रीमान, मेरे बैग के साथ आपका बैग बदल गया है, कृपया अपना लेकर, मेरा बैग मुझे लौटा दीजिए। बात उसकी भी समझ में आ गई। उसने तुरंत बैग गोपाल को लौटा दिया और अपना बैग ले लिया। दोनो बैगों का बांड और रंग बिलकुल एक जैसा था इसलिए गलती की संभावना थी। एक अति विशाल तथ्य, गोपाल के सामने था। वह आँखों में खुशी के आँसू भर कर कहने लगा, “गुरुजी, आपने मेरी आवाज़ सुन ली…!! आवाज़ सुन ली या आप मेरे साथ ही थे हर समय..? मैं आँखें बन्द करके खड़ा था और मेरे बैग वाला वो आदमी मेरे सामने आ गया, क्या करिश्मा किया आपने …हे मेरे दाता।
फिर क्या था, सांस और दिल की धड़कने फिर से चलने लगी!
* दिल, दिमाग, और मन से प्रार्थना करो तो __ आपकी आवाज़ गुरुजी तक पहुंच जाती है।
* दूसरी बात यह कि गुरुजी अपने भक्तों की
आवाज़ ऐसे सुन लेते हैं जैसे भगवान सुनते हैं।
आफरीन —
अमेरिका से गोपाल ने फोन पर मुझे पूरा वृतान्त सुनाया कि कैसे उसकी प्रार्थना गुरुजी तक पहुंची और उसका खोया हुआ जेवरों का बैग, …चंद मिनटों में मिल गया।
गोपाल दो कारणों से अति प्रसन्न था : –
…एक तो उसका खोया हुआ बैग मिल गया। …और दूसरा ये कि संसार के सबसे बडे गुरुजी उसके इतने पास हैं और इतने दयावान हैं और अपनी कृपा इतनी जल्दी करते हैं..!!